भुवनेश्वर. सिंगापुर के राष्ट्रपति (Singapore President) थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) 17 जनवरी से ओडिशा में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. यह जानकारी रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति का यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच सांस्कृतिक धरोहर और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग को दर्शाता है. अपने यात्रा कार्यक्रम के तहत, Tharman Shanmugaratnam प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर का दौरा करेंगे, जो ऐतिहासिक स्थलों के प्रति साझा सराहना को प्रदर्शित करता है.

Singapore के President ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे. यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्षों की सफलता का प्रतीक है और इस अवसर पर एक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति शानमुगरत्नम एक कौशल विकास केंद्र का भी दौरा करेंगे, जो क्षेत्र में व्यावासिक प्रशिक्षण साझेदारी में सिंगापुर की रुचि को प्रदर्शित करता है.
Also Read: Avinash Elegance Collapsed : दो मजदूरों की PM Report आने के बाद होगी FIR, 30 दिसंबर को भी यहां हो चुकी है युवती की मौत
ओडिशा के पुलिस प्रमुख ने इस दौरे के लिए सुरक्षा उपायों और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया है ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके. अपने आधिकारिक प्रवास के दौरान, राष्ट्रपति शानमुगरत्नम पेट्रोकैमिकल और ग्रीन एनर्जी क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, जो दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से होंगे. ओडिशा 28 और 29 जनवरी को ‘उत्कर्ष ओडिशा’ के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा, जिसमें सिंगापुर को साझेदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. सिंगापुर 2025 के उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव के लिए पहला साझेदार देश होगा.
गौरतलब है कि पिछले साल 10 दिसंबर को Singapore के उच्चायुक्त सिमन वोंग ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से लोक सेवा भवन में मुलाकात की थी, ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी रुचियों पर चर्चा की जा सके. मुख्यमंत्री ने पिछले साल नवंबर में Singapore यात्रा के दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति (Singapore President) से ओडिशा आने का अनुरोध किया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सावन सोमवारः हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आज, आज रात 9 बजे तक इंटरनेट और बल्क SMS सेवा बंद, 2 साल पहले हुई थी हिंसा
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट रुद्राक्ष की माला धारण कर राजा बने बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर कीजिए भोले भंडारी के अद्भुत दर्शन
- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…