दिल्ली। अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाने वाले मशहूर रैपर बादशाह ने ऐसी हरकत की है कि उनके फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है। बादशाह ने एक बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। जिसका खुलासा पुलिस ने किया।
अमित शाह की कोरोनो रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर..
दरअसल, मुंबई पुलिस ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फर्जी ‘फॉलोअर्स और लाइक’ बनाने से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान जांच में पुलिस को पता चला कि रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह ने भी 75 लाख रुपए की भारी भरकम रकम चुकाकर सोशल मीडिया पर फर्जी फालोअर्स और लाइक्स बटोरे हैं। मुंबई पुलिस फर्जी ‘फॉलोअर्स और लाइक’ बनाने से जुड़े सनसनीखेज सोशल मीडिया रैकेट की जांच कर रही है। इसमें मुंबई पुलिस ने रैपर बादशाह समेत 20 बड़ी हस्तियों की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही मुंबई पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने बादशाह से दस घंटे की लंबी पूछताछ की, जिसमें बादशाह ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी लाइक्स और फॉलोअर्स के साथ अपने म्यूजिक एल्बम को बढ़ावा देने के लिए 75 लाख रुपये का भुगतान किया है। पुलिस को इस मामले में कई और सेलिब्रिटी से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।