
Gopal Mandal News: नीतीश कुमार के दुलरुआ विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में होली मिलन समारोह के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह नर्तकी के गाल पर नोट चिपकाने के साथ मंच पर अश्लील गीत गा रहे थे, जिसे लेकर उन्हें काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. वहीं, अब विवाद बढ़ने पर उन्होंने सारा ठीकरा गायक सुनील छैला बिहारी पर फोड़ दिया है.
गोपाल मंडल ने छैला बिहारी पर डाला सारा दोष
मामला गंभीर होने पर गोपाल मंडल ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि, हम बैठे हुए थे, तभी गायिका झुक गई. हमने उसे प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपए का नोट दे दिया, जो उसके गाल पर लग गया. जबिक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सभी खड़े थे और विधायक गोपाल मंडल खुद जेब से नोट निकालकर नर्तकी के गाल पर चिपका दिया. वहीं, अश्लील गाने गाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि, चार-चार माइक थे, किसने गाया, पता नहीं.
जबकि वायरल वीडियो में दो माइक साफ नजर आ रहे हैं. एक विधायक के पास और दूसरा छैला बिहारी के पास. जब विधायक का माइक बंद हुआ तो छैला बिहारी ने अपना माइक उन्हें दे दिया, जिसके बाद विधायक अश्लील गीत गाने लगे.
छैला बिहारी गोपाल मंडल आमने-सामने
विधायक द्वारा सारा आरोप छैला बिहारी के उपर डालने पर गायक ने पलटवार किया है. छैला बिहारी ने कहा कि, गोपाल मंडल को अश्लील गीत गाने पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए था. छैला बिहारी ने कहा कि, मुझे पता था कि विधायक विवादित हैं, इसलिए हमने कार्यक्रम का पूरा भुगतान पहले ही ले लिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि, विधायक ने उन्हें शराब पीने का ऑफर दिया था और कहा था कि अगर लड़की लोग थोड़ी-थोड़ी पी लेंगी, तो कमर अच्छे से लचकाएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें