चंकी बाजपेयी, इंदौर। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा आज भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा कर मून राइज इंडिया टूर के विषय में जानकारी दी। उनका कहना था कि आज से उन्होंने इस टूर की शुरुआत की है। यहां से होते हुए वह 10 राज्यों के 10 शहरों में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को धमकी मिलने वाले मामले पर भी बयान दिया।
गुरु रंधावा ने सलमान खान को बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं अपना ध्यान रखता हूं, पड़ोस में क्या हो रहा है, मैं वहां तक ध्यान नहीं देता हूं। वहीं दूसरी ओर नशे को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से वे नशे के खिलाफ हैं और आज तक किसी भी नशीली वस्तु का उन्होंने एडवर्टाइजमेंट नहीं किया है।
MP कांग्रेस कार्यकारिणी को आलाकमान से मिली हरी झंडी, एक-दो दिन में हो सकती है घोषणा
देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता को लेकर उनका कहना था कि इंदौर शहर आठवीं, दसवीं, ग्यारहवीं बार लगातार नंबर वन है। यही कामना करते हैं। जब उनसे दो लाइन पॉप गाने को कहा गया तो उन्होंने कहा, शो के लिए टिकट खरीदी है, तभी आप मेरा गाना सुन पाएंगे।
गुरु रंधावा ने बताया कि 19 अक्टूबर से इस टूर की शुरुआत हुई है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। इसका आखिरी लाइव परफॉर्मेंस देहरादून में आयोजित होगा। इस टूर का मुख्य उद्देश्य युवाओं से मुलाकात करना और अपनी आवाज हर दिल तक पहुंचाना है। इस दौरान वह आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ कुछ खास सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिया। बता दें कि वह पटना, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, नासिक, रायपुर और देहरादून जाएंगे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक