
ऋषिकेश। आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ऋषिकेश-हरिद्वार में श्री प्रियारमण जू के होली महोत्सव में पहुंचे। होली महोत्सव में आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने श्री राधाकृष्ण का ऐसा संकीर्तन किया। जिसे सुनने बाद बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी खुद को रोक नहीं पाए। आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के साथ सोनू निगम कृष्ण भक्ति में लीन हो गए और हरे कृष्ण, हरे राम, हरे कृष्ण, हरे राम का जाप करने लगे।
होली राधाकृष्ण के प्रेम का प्रतीक
आचार्य पुंडरीक गोस्वामी ने इस दौरान राधाकृष्ण को समर्पित कई भजन गाए। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने उनका आर्शीर्वाद लिया और धर्म नगरी हरिद्वार का भ्रणण किया। होली महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि यह राधाकृष्ण के प्रेम का प्रतीक है। होली कोई पर्व नहीं बल्कि हमारे लिए आस्था का विषय है, जो प्राचीनकाल से चली आ रही है।
READ MORE : कम हाइट का लोग उड़ाते थे मजाक, टैलेंट के दम पर किया कमाल, यूपी के लड़के का दुनिया भर में जलवा जलाल
इससे पहले आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी ने वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर के जू प्रांगण में संतों और श्रद्धालुओं के साथ जमकर होली खेली थी और भक्तों के संग राधाकृष्ण की भक्ति में लीन होकर थिरकते हुए नजर आए।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें