नई दिल्ली। फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ का किताब सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम कर लिया है. सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला. वहीं पहले रनरअप रोहित राउत, दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी रहीं. दोनों रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए. जबकि तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे.

इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट में भट‍िंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, अमृतसर के रिधम कल्याण, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी जगह बना पाने में कामयाब रहे. बंगाल की ओंकना को खास तौर पर दर्शकों का प्यार मिला. वे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में दाखिल हुई थीं.

बता दें कि सनी हिंदुस्तानी पंजाब के भटिंडा से हैं. पहले वो बूट पॉलिस किया करते थे. सनी तब से सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक रहे जब से वह ऑडिशन में नजर आए थे. उनकी आवाज़ नुसरत फतेह अली खान से काफी मिलती-जुझती है. जिससे शो के तीनों जज काफी हैरान रह गए थे.