पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की अपकमिंग फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ (Singh VS Kaur 2) की घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज की डेट का भी ऐलान कर दिया है.

बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज की डेट का ऐलान किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने कैप्शन में लिखा- “इंतजार खत्म हुआ, #सिंहवर्सेजकौर2 दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सिंह वर्सेज कौर का सीक्वल है ये फिल्म

फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ (Singh VS Kaur 2) साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ’सिंह वर्सेज कौर’ (Singh VS Kaur) का सीक्वल है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) को देखा गया था. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था और खुब प्यार दिया था. लेकिन अब सीक्वल में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की जगह ले लिया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ’सिंह वर्सेज कौर’ (Singh VS Kaur) ने उस समय 20 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, इसके सीक्वल ‘सिंह वर्सेज कौर 2’ (Singh VS Kaur 2) को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन नवनीत सिंह ने किया है.