Singham Again : अजय देवगन (Ajay Devgan) की सिंघम आज भी लोगों को जेहन में बसी है. इस film को लोगों ने बेहद पसंद किया. डायरेक्टर अब Singham Again के साथ फ्रेंचाइजी को और भी बड़ा बना रहे हैं. इस film में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. वहीं, film में एक ऐसी एक्ट्रेस की वापसी हो रही है जो पहले भी लोगों को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना चुकी है. खबर सामने आ रही है करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जो ‘सिंघम रिटनर्स’ में नजर आई थीं वह अब Singham Again से वापसी करने जा रही हैं.

Singham Again में Kareena Kapoor करेंगी वापसी

‘सिंघम रिटनर्स’ के बाद वह ‘सिंघम अगेन’ से वापसी करने जा रही हैं और जल्द ही वह शूटिंग शुरू करेंगी. अगले महीने अक्तूबर के पहले सप्ताह से वह हैदराबाद में अपने किरदार की शूटिंग शुरू करेंगी. 12 अक्तूबर तक उनकी शूटिंग चलेगी. फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना की वापसी देखना बहुत ही दिलचस्प है.

हाल ही में पर्दे में की वापसी

आपको बता दें की करीना ने हाल ही में पर्दे के वापसी की है. उन्होंने OTT डेब्यू किया है. उनकी यह फिल्म बेहद चर्चा में है. एक्ट्रेस इसमें बेहद दमदार अभिनय के साथ खुद की वापसी की है. वहीं अजय देवगन की बात करें तो इनकी एक्टिंग सिंघम के हर पार्ट में देखने के लायक रही है. उनके दमदार लुक ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था. सिंघम के इस पार्ट को लेकर भी अब लोग बेहद एक्साइटेड हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें