एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसमें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक्टर्स की एक बड़ी फौज खड़ी कर दी है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा था कि इसका ट्रेलर 3 अक्टूबर को आ सकता है. लेकिन अब अपडेट ये है कि इसमें 10 दिन तक का वक्त लग सकता है. लेकिन इन सबके बीच रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक बड़ा काम किया है. इससे उनकी फिल्म रिलीज से पहले 200 करोड़ की कमाई कर लेगी. आइए आपको बताते हैं कि क्या है डील और कैसे फिल्म छापेगी इतनी कमाई.

80% बजट पहले ही निकाला जा चुका है!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन (Singham Again) ने नॉन-थियेट्रिकल राइट्स की बिक्री से 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसमें तीन प्रकार के अधिकार शामिल हैं. पहला है सैटेलाइट अधिकार. यानी टीवी पर जिस चैनल पर फिल्म दिखाई जाएगी, उसने रोहित शेट्टी और जियो स्टूडियोज को पैसे दिए होंगे. दूसरा है डिजिटल अधिकार. इसका मतलब है कि जो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद रिलीज करेगा, उसने ‘सिंघम अगेन’ को अच्छी रकम में खरीद भी लिया है. तीसरा है संगीत अधिकार. यानी रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म का म्यूजिक भी करोड़ों में बेचा है. इन तीनों राइट्स को मिलाकर 200 करोड़ रुपए जुटाए गए. फिल्म का बजट 250 करोड़ है. यानी कि फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और यह अपने बजट का 80 प्रतिशत वसूल कर चुकी है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘सिंघम अगेन’ ने क्यों की इतनी कमाई?

पिछले कुछ सालों में यह पहली बार है कि कुछ बड़े नाम एक ही फिल्म में नजर आएंगे. अजय देवगन (Ajay Devgan) तो इस फिल्म का हिस्सा हैं ही, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी फिल्म में हैं. इधर पिछले कुछ सालों में दोनों का स्टार पावर काफी बढ़ गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी होंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करने जा रहे हैं. उन्होंने ‘स्त्री 2’ में कैमियो से तहलका मचा दिया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

हाल ही में ये बात सामने आई है कि उनकी कहानी भी रामायण से जुड़ी होगी. अर्जुन कपूर का किरदार रावण से प्रेरित होगा. आजकल इस विषय में बहुत स्कोप है. बाकी फिल्म कैसी होगी ये 1 नवंबर को पता चलेगा. इसी दिन कार्तिक आर्यन की ‘भूल भूलैया 3’ भी रिलीज हो रही है. देखते हैं दोनों फिल्मों के बीच टक्कर में कौन अव्वल आता है.