तनवीर खान, मैहर।  मध्य प्रदेश के मैहर जिले में सिंघाड़ा उत्पादक किसानों की फसल में लगने वाली रहस्यमय बीमारी के कारण सिंघाड़े की फसल कई सालों से नष्ट हो रही है। सिंघाड़े की खेती करने वाले सिंघरहा समाज द्वारा कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक उन्हें एक पैसे की मुआवजा राशि नहीं दी गई। इसी से गुस्साए किसानों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

MP विधानसभा की 6 समितियों का गठन, इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची 

नाराज सिंघरहा समाज के लोगों ने मैहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की। मामले को लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मैहर जिले के सिंघरहा समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात किसान को बंधक बनाकर उठा ले गए मवेशी, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने आश्वस्त किया कि जितनी जल्दी हो सके, किसानों को सरकार की नीतियों के अनुसार उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m