रायपुर। कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल होकर छत्तीसगढ़ ने केंद्रीय राजकोष में अपना योगदान दिया है, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को जीएसटी क्षतिपूर्ति से वंचित रखा है. जीएसटी अधिनियम के हमारे अधिकार की जगह वित्त मंत्रालय से हमें आरबीआई से ऋण लेने को कहा गया है.

गौरतलब है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की स्थिति है. कोरोना का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति देने की बजाए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से परिस्थितियों को देखते हुए ऋण लेकर काम चलाने को कहा है. इस पर गैर-भाजपा शासित राज्यों ने आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार से ही ऋण लेकर उन्हें क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है. केंद्र की ओर से जवाब नहीं आने पर अब तक इस मुद्दे पर केंद्र और राज्यों के बीच गतिरोध बना हुआ है.