रायपुर. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र के राष्ट्रीय समिति के सदस्य के राजू के बुलावे पर छत्तीसगढ़ 2018 विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव व उनकी टीम के सदस्यों ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ मे जन घोषणा पत्र के अनुभव पर बिंदुवार चर्चा की.
दो घंटे तक चली इस बैठक का मकसद आने वाले लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में इसी तरह पूरे देश मे घोषणा पत्र बना सके और जिस तरह छत्तीसगढ़ में जन घोषणा पत्र के वजह से ऐतिहासिक जीत मिली है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूरे देश मे सफलता मिले. टीएस सिंहदेव के साथ उनके टीम के सदस्यों में जॉइंट कोऑर्डिनेटर डेटा अनलटिक्स डिपार्टमेंट एआईसीसी आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव पंकज सिंह व आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष नीलाभ दुबे शामिल थे.