पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नाली में दबे दो श्रमिक को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। जिसमें एक श्रमिक सुरक्षित तो वहीं दूसरा श्रमिक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दूसरे श्रमिक के परिजन मौत की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे। जबकि प्रशासन ने उसे गंभीर रूप से घायल होना बताया है।

दरअसल, जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलोरी महुआ मोड़ के पर देर शाम हादसा हो गया। निर्माणाधीन नाली का प्लेट निकलने के दौरान दो मजदूर दब गए। घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को लगी तो घटनास्थल के समीप काफी संख्या में लोग पहुंच गए। वहीं दबे हुए श्रमिकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन ने 5 जेसीबी मशीन लगाते हुए मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया और करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली के NCL में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन नाली का प्लेट निकालने के दौरान गिरे 2 मजदूर, भारी संख्या में पुलिस तैनात

रेस्क्यू में निकाले गए पहला श्रमिक रोहित वैश्य पूरी तरह सुरक्षित है तो वहीं दूसरा श्रमिक रामकेश पांडू प्रशासन के अनुसार गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। हालांकि दूसरे श्रमिक के परिजनों का आरोप है कि रामकेश पांडू की मौत हो चुकी है।

इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर व एसपी ने किसी श्रमिक के मौत होने की पुष्टि नहीं की है, उनका स्पष्ट तौर पर कहना है श्रमिक गंभीर रूप से घायल था। दोनों श्रमिकों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया है अस्पताल पहुंचने के बाद ही बात स्पष्ट हो पाएगी कि श्रमिकों की क्या स्थिति है। वहीं बचाव कार्य में लगे कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की छोटे आई हैं।

ये भी पढ़ें: Wild animals: कुएं में गिरा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने खाट के सहारे रेस्क्यू कर निकाला बाहर 

आपको बता दें कि जिले में निर्माण कार्य के दौरान यह कोई पहला हादसा नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लिहाजा निर्माण कार्य होने के दौरान प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग न किया जाना कहीं न कहीं घटना का एक बड़ा कारण है। संविदाकार के द्वारा बिलों, रेट में टेंडर तो ले लिए जाते हैं लेकिन कार्यों के निर्माण में लीपापोती करते हुए घटिया निर्माण कर इस तरह के हादसे को आमंत्रण देते हैं। हालांकि परिजनों की मांग पर कलेक्टर व एसपी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और लापरवाही बरतने वाले संविदाकार पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H