पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ढाबे से दो नाबालिग बच्चों का शव मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग इसी ढाबे में काम करते थे। बंद कमरे में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना बरगवां थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गोदवाली इलाके में स्थित एक ढाबे में दो नाबालिग बच्चों का बंद कमरे में शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह दोनों उसी ढाबे में काम करते थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: इंदौर में सट्टा कारोबारी पर ED का एक्शन: लॉकर से मिला करोड़ों का GOLD, विदेशी चिह्नों वाले 3.50 KG सोने की सिल्लियां बरामद

बरगवां थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों मृतक चितरंगी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ढाबा संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड: 3.80 करोड़ नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m