सिंगरौली। मध्य प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है, वहीं इस संजीवनी को लगवाने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक लोगों से अपील और अफवाहों से बचने के लिए अपील कर रही है. इन्हीं अफवाहों से बचने के लिए प्रदेश के सिंगरौली जिले के कलेक्टर ने एक वीडियो जारी करके लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वैक्सीनन को लेकर फैली अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

इस दौरान जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने एक वीडियो जारी कर जिले के लोगों को संदेश दिया कि कोरोना वैक्सीन को सभी लगवाएं, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है. उन्होंने कहा सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक के पर उड़ रहीं अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगसः इस जिले में दो मरीजों के मिलने की हुई पुष्टि, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर फंगस को निकाला बाहर

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीरा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि जिले में करीब एक लाख लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा चुका है, और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अभी लोगों में किसी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आई है. वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों का स्वास्थ्य खराब भी हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग, आरोप- पोल खुलने के डर से आईसीयू में 5 मरीजों की हत्या की