अजय दुबे,सिंगरौली. कोरोना संक्रमण के चलते 2 वर्षों से सिंगरौली महोत्सव नहीं मनाया गया था. इस बार स्थिति ठीक होने के चलते 14वां सिंगरौली महोत्सव और नगर गौरव दिवस राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम वैढ़न में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी प्रशासन ने जोरों से शुरू कर दी है.
सिंगरौली महोत्सव और नगर गौरव दिवस का आगाज 24 मई को किया जाएगा. जिसमें देश के मशहूर कवि सुरेश शर्मा कविताओं की प्रस्तुति देंगे. इसके बाद अरुण जैमिनी समूह के साथ रंगारंग गीतों की प्रस्तुति होगी. इतना ही नहीं सिंगरौली महोत्सव में जिले के छोटे बड़े कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का अवसर दिया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन भी प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है.
जाने किस दिन कैलाश खेर देंगे अपनी प्रस्तुति
27 मई को पद्मश्री गायक कैलाश खेर का सिंगरौली आगमन होगा जिसके बाद वह अपने बैंड कैलाशा के साथ सिंगरौली महोत्सव में भाग लेकर गीतों की प्रस्तुति देंगे. जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि सीधी जिले से 2008 में सिंगरौली जिला अलग कर नया जिला बनाया गया था तब से प्रतिवर्ष 23 एवं 24 मई को सिंगरौली महोत्सव मनाया जाता है. इसी कड़ी में इस बार भी सिंगरौली महोत्सव और नगर गौरव दिवस मनाया जाना है. हालांकि 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते यह महोत्सव नहीं मनाया जाता था, लेकिन इस बार स्थितियां ठीक होने के चलते प्रशासन ने सिंगरौली महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. जिसे जिले के राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में मनाया जाएगा.