अजय,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतें कई जिलों में लंबित पड़ी रहती हैं, लेकिन इसी बीच अच्छी खबर आई है. सीएम हेल्पलाइन की राज्य स्तरीय रैंकिंग में सिंगरौली जिला पहले स्थान पर आया है. सिंगरौली में करीब 574 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनका निराकरण जिला सिंगरौली के एसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. एसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिकायतों को विस्तार से देखने के बाद उन शिकायतों का समाधान किया जाता है.

तेजतर्रार IPS को मंत्री की फटकार: ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री, ACP से कहा- मैं यहां घूम रहा हूं आप गाड़ी से नहीं उतर रहे, देखिए VIDEO

सिंगरौली जिले के एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही शिकायतें हमें मिलती हैं, हम थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हैं. हमारी कोशिश होती है कि सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए और लोग इससे संतुष्ट भी हो. लगातार मैं खुद पूरी शिकायतों का मॉनिटरिंग करता हूं. ताकि सभी लोगों की समस्याएं निराकरण हो सके. यही वजह है कि सिंगरौली जिले को सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में प्रथम स्थान मिला है.

बेटी से मां-बाप और मामा करवाना चाहते हैं सेक्स का धंधा: बॉयफ्रेंड के साथ VIDEO जारी कर शादी करने कही बात, बोली- SP साहब प्लीज हमारी मदद कीजिए

उन्होंने कहा कि आगे भी हमारी कोशिश होगी कि इसी तरह से जिले में जनता की सेवा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहें और उनकी समस्याओं का संतोषजनक निराकरण हो सके.  इस बीच अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर इसकी जांच पड़ताल करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना भी पुलिस का अहम हिस्सा होता है.

कमलनाथ ‘इन’ दिग्विजय ‘आउट’: इंतजार में धरने पर बैठे दिग्गी, इधर CM से आधे घंटे तक ‘कमल’ की हुई मुलाकात, जानिए भड़के ‘नाथ’ ने क्या कहा ?

MP में कुत्तों ने 3 साल की नंदिनी को नोंच डाला: ढाई मिनट संघर्ष के बाद बच्ची की मौत, प्रशासन ने 10 हजार का लगाया मरहम, गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus