पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक हिरण पानी की तलाश में जंगल से भटक कर शहर में आ पहुंचा। वहीं खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने कड़ी मशक्क़त के बाद रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ने के लिए रवाना हुई। नर हिरण की उम्र तकरीबन 3 साल बताई जा रही है। 

रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसलाः मध्यप्रदेश में महू समेत पांचों सैन्य छावनी परिषद खत्म होगी, सिविल एरिया के लिए पालिका का होगा गठन

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जंगल से भटकते हुए हिरण शहर की गनियारी बस्ती में पहुंचा। इधर खबर मिलते ही तत्काल रेंजर बैढ़न भीम सेन बर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हिरन को पकड़ने की कोशिश किया। लेकिन हिरन पकड़े जाने के ख़ौफ़ से झाड़ियों में भागता रहा। सुबह से शाम तक रेस्कयू टीम के 10 घण्टे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया । रेस्कयू के बारे में डीएफओ व्ही मधु कुमार और एसडीओ सोनवानी भी लगातार टीम से संपर्क में रहते हुए आवश्यक दिशा निर्देश टीम के सदस्य को देते रहे।

एजी ऑफिस पुल की जमीन मुआवजे का मामला: कमला राजे चैरिटेबल ट्रस्ट का आवेदन स्वीकार, सिंधिया परिवार को बनाया पक्षकार

शहर में हिरण के घूमने से फारेस्ट विभाग को इस बात का डर था कि कहीं कुत्तों के झुंड या कोई अन्य जानवर या लोग मौका पाकर हिरन का शिकार न कर ले। हिरन को पकड़े जाने के बाद 35 किलोमीटर दूर माड़ा के जंगलों में छोड़ने के लिए टीम हिरण सहित रवाना हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus