सुरेश पांडेय, सिंगरौली। नगर निगम वार्ड क्रमांक 34 के उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय शाह ने भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से हराकर वार्ड पर पार्टी की मजबूत पकड़ को एक बार फिर साबित कर दिया। जनता ने विजय शाह को विजय श्री का आशीर्वाद देते हुए कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया है। उपचुनाव के परिणामों के अनुसार, कुल 735 मत पड़े, जिनमें से कांग्रेस के विजय शाह को 417 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार को 244 वोट प्राप्त हुए, जबकि डीएसपी (संभवतः अन्य उम्मीदवार या पार्टी) को 66 वोट मिले।
READ MORE: भड़काऊ और सांप्रदायिक पोस्ट पर कमेंट करना पड़ेगा भारी: भोपाल कमिश्नर ने जारी किए आदेश, धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई
इस तरह कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। भाजपा के लिए यह हार काफी करारी साबित हुई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष, राज्य मंत्री और विधायक ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जोरदार प्रचार किया, लेकिन मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वार्ड 34 में कांग्रेस की पारंपरिक मजबूती एक बार फिर सामने आई और जनता ने विकास एवं स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस को ही तरजीह दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न का माहौल है।
READ MORE: भागीरथपुरा में सियासी घमासान: दूषित पानी के मुद्दे पर भाजपाई-कांग्रेसी आमने-सामने, जमकर हंगामा, एक दूसरे पर चली चप्पल, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह जीत जनता के भरोसे की जीत है और सिंगरौली में कांग्रेस की जड़ें और मजबूत हुई हैं। वहीं, भाजपा को इस हार से सबक लेने की जरूरत बताई जा रही है।यह उपचुनाव सिंगरौली नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण था, जहां स्थानीय मुद्दे जैसे विकास कार्य, जल निकासी और साफ-सफाई प्रमुख रहे। विजय शाह की जीत से वार्ड में कांग्रेस समर्थक उत्साहित हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि नए पार्षद क्षेत्र के विकास को गति देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


