पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। SIngrauli News: जिले में जिला पंचायत सीईओ व अदानी पावर की सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। घरों में बायोगैस के माध्यम से खाना बनाया जा रहा है। अब तक जिले के 150 घरों के परिवारों को इसका उपयोग करने से स्वच्छता, स्वास्थ्य व कम खर्च का लाभ मिल रहा है।

जिले में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के नेतृत्व में सुगम व सरल तरीके से महिलाएं घर में परिवार को भोजन बना कर दोनों समय खिला रही हैं। इसके लिए बायोगैस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही। अभी तक तीन ग्राम पंचायतों में करीब 150 घरों के परिवार इसका लाभ ले रहे है। इसको जहां महिलाएं सुगम तरीके से खाना बना पा रही वही पशुओं के गोबर का भी उपयोग हो रहा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के अलख की प्रतिपूर्ति हो रही है।

इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं बताया कि निश्चित तौर पर बायोगैस सिस्टम जहां हमारे लिए कारगर साबित हो रहा। वहीं कम खर्च में इसका लाभ उठा पा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 30 केजी गोबर से 2 घन मीटर गैस बनाई जा रही। जिससे करीब 7 से 10 लोगों का दोनों समय का खाना आराम से बन जा रहा। इसके अलावा घरों में निकलने वाले पशुओं के गोबर का भी सही तरीके से इस्तेमाल हो पा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की अलख तो जग ही रही है। साथ में घरों के खर्चे भी कम हो गए हैं।

इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि इस कार्य योजना से जहां महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। वहीं पशुओं के गोबर को इधर-उधर न फेंक कर इसका सही इस्तेमाल हो रहा है। इसके अलावा परिवार जनों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर के लोग जागृत हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H