जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है वह उसके पिता आदित्य प्रताप कुशवाहा का है. बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया.

भोपाल. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बोरवेल में दो वर्षीय बच्चे के गिर जाने का मामला सामने आया है. बोरवेल करीब 70 फीट का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिले की प्रशासन और पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

घटना सिंगरौली जिले के चितरंगी गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी के अंतर्गत ग्राम खैड़ोर की है. जहां एक बोरवेल में दो वर्षीय मासूम गिरा है. बोरवेल लगभग 70 फीट के आसपास का बताया जा रहा है और बच्चे का नाम तेजप्रताप है और वह 2 साल का है. जानकारी के अनुसार जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है वह उसके पिता आदित्य प्रताप कुशवाहा का है. बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया. जैसे ही घर वालों को इस बारे में पता चला तुरंत हड़कंप मच गया. मौके पर घर वालों और गांव वालों की भीड़ लग गई.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान पुलिस ने जीसीबी भी बुलवा लिया है. बोरवेल काफी गहरा होने के कारण अभी तक बच्चे की कोई सूचना नहीं मिल पाई है.