पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में एक बार फिर नशेबाज अधिकारी का वीडियो सामने आया है। सिंगरौली जिले के वन विभाग ऑफिस में पदस्थ लिपिक ने सरकारी संस्थान में बैठकर खुलेआम शराब पी। इतना ही नहीं जब उन्हें मालूम चला कि उनकी इस हरकत का वीडियो बनाया जा रहा है तो अधिकारी ने बोतल सामने निकाल कर दिखा दी और कहा कि अब फोटो खींचो।
दरअसल यह वीडियो है सिंगरौली वन विभाग ऑफिस में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह का जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी पर बैठकर शराब पी। इसका एक वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने शराब पीने के बाद महिला कर्मचारी से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि यह तक धमकी दी कि वो अगर जाएंगे तो उस महिला कर्मचारी को भी बर्बाद कर देंगे।
इस मामले को लेकर महिला कर्मी ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने अधिकारी से अपने और परिवार की जान को ख़तरा बताया है। हालांकि अब तक शराबी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है।
शराबी लिपिक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन इस तरह शासकीय संस्थानों में खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल होने से प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर कब इस पर लगाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक