सुशील सलाम, कांकेर. जिले के चारामा ब्लाॅक के एक गांव में सरपंच और समाज प्रमुखों ने एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. उनके घर जाना और बात करने पर जुर्माना लगा दिया गया है. पीड़ित परिवार ने आज कांकेर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
पीड़ित परिवार में 12 लोग रहते हैं. परिवार के सदस्य जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हम लोग ग्राम जेपरा से आए हैं. हम लोग का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. इसे सुलझाने के लिए मांग कर रहे हैं. हम लोग का गांव में एक पैतृक संपत्ति था. उस जमीन में घर बनाए हैं, जिससे नाराज होकर ग्राम पंचायत सरपंच और प्रमुखों ने हुक्का पानी बंद कर दिया है.
पीड़ित परिवार ने बताया, 12 दिन हो गए हैं हमारे घर कोई आता नहीं है, न ही बात करते हैं. परिवार की युवती गीतांजलि सिन्हा ने बताया कि गांव में एकतरफा निर्णय लेकर हमारा हुक्का पानी बंद किया गया है. कोई बात करते हुए पाता जाता है तो 15000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं बात करते बताए जाने पर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है. हमारा आय का जरिया एक दुकान है, जहां कोई लेन-देन भी नहीं कर रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक