SIP Investment Tips: यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ खूब पैसा कमाने वाला या बिजनेस करने वाला व्यक्ति ही करोड़पति बन सकता है. अगर आप अपनी आय का कुछ हिस्सा अच्छी जगह निवेश (SIP Investment) करते हैं, तो आप भी करोड़पति (millionaire) बन सकते हैं.

इसके लिए आपको हर महीने अपनी आय में से थोड़ा-थोड़ा बचाकर किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहिए, ताकि आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें. अगर आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आप अपना पैसा SIP में लगा सकते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हर महीने 1 लाख तक कमाने वाला व्यक्ति SIP में निवेश करके 5 करोड़ तक का फंड इकट्ठा कर सकता है. इसके लिए आपको बस लंबे समय तक हर महीने नियमित रूप से SIP में निवेश जारी रखना होगा. आइए जानते हैं.

Also Read This: ChatGpt Controversy: OpenAI के GPT-4o मॉडल पर पेड बुक्स से ट्रेनिंग लेने का आरोप, नई रिसर्च का दावा…

SIP के जरिए करोड़पति (SIP Investment Tips)

मान लीजिए कि आप हर महीने 1 लाख रुपये कमा रहे हैं, तो आप आसानी से हर महीने अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत बचा सकते हैं, यानी आप हर महीने अपनी सैलरी से 30,000 रुपये बचा सकते हैं.

बाकी पैसे आप अपने खर्च के लिए रख सकते हैं. आपको हर महीने 30,000 रुपये SIP में निवेश करना होगा. करोड़ों का फंड इकट्ठा करने के लिए आपको सालों तक ऐसा करना होगा.

25 साल की SIP से बनेंगे 5 करोड़ (SIP Investment Tips)

अगर आप 25 साल तक हर महीने नियमित रूप से 30,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो आप SIP में कुल 90,00,000 रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको इस पर 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल फंड 5,10,66,197 रुपये होगा. ऐसे में आपका मुनाफा सिर्फ 4,20,66,197 रुपये होगा.

Also Read This: UPI Down: Google Pay से Paytm समेत कई ऐप्स ठप, SBI तक के यूजर्स भी हो रहे परेशान…