SIP Investment Tips: अच्छे रिटर्न पाने के लिए SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में लंबे समय तक निवेश करना बहुत जरूरी है, लेकिन ज्यादातर लोग SIP में निवेश करते वक्त यह भूल जाते हैं कि SIP मार्केट लिंक्ड है.
ऐसे में कुछ गलतियाँ भारी नुकसान का कारण बन सकती हैं. आज हम आपको SIP में निवेश की कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो SIP निवेशकों को नुकसान पहुँचा सकती हैं.
Also Read This: आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

SIP को समझे बिना निवेश करना (SIP Investment Tips)
ऐसे कई लोग हैं जो SIP के बारे में अच्छी तरह नहीं जानते हैं, लेकिन फिर भी दूसरों की सलाह पर SIP में निवेश करते हैं. आपको बता दें कि SIP में निवेश करने से पहले आपको SIP को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. आपको यह जानना चाहिए कि SIP एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, जिसमें जोखिम भी होता है.
ज्यादा मुनाफे के लिए SIP में बड़ी रकम निवेश करना (SIP Investment Tips)
कई लोग SIP से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इसमें बड़ी रकम निवेश करते हैं, लेकिन कई बार उनके लिए लंबे समय तक बड़ी रकम निवेश करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अपनी आर्थिक स्थिति या अपने बजट को ध्यान में रखकर ही SIP में निवेश शुरू करें.
Also Read This: LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत, जानें अपने शहर का प्राइस
SIP बंद करना (SIP Investment Tips)
अगर आप लंबे समय तक SIP में नियमित रूप से निवेश करते हैं, तो इससे जोखिम कम होता है, आपको एवरेजिंग का लाभ मिलता है. साथ ही आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा होता है. ऐसे में एक बार SIP शुरू करने के बाद उसे बंद न करें. इससे आपका लाभ कम हो जाएगा.
एक्सपेंस रेशियो पर ध्यान न देना (SIP Investment Tips)
एक्सपेंस रेशियो वह खर्च है जो म्यूचुअल फंड को मैनेज करने के लिए आपसे लिया जाता है. कई बार आपको लगता है कि हमें 15 से 18 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, लेकिन इसमें एक्सपेंस रेशियो भी शामिल होता है. ऐसे में निवेश करने से पहले एक्सपेंस रेशियो को समझ लें. एक्सपेंस रेशियो यह तय करता है कि आपको फंड कितना सस्ता मिलेगा.
Also Read This: Share Market Update: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 1100 अंक नीचे गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, जानिए किस सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें