एसआर रघुवंशी, गुना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गे गढ़ राघोगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने वहां एक रात व्यतीत भी किया है। उन्होंने चाय पे चर्चा की तर्ज पर रास्ते में राघोगढ़ से गुना जाते वक्त चौरसिया टी स्टाल में रुककर चाय की चुस्की ली। उन्होंने खुद ही 20 कप चाय का 200 रुपए डिजिटल पेमेंट भी किया।
बता दें कि वीडी शर्मा राघोगढ़ से आज गुना होते हुए मुरैना रवाना हुए। इस दौरान गुना आते समय आबन में चौरसिया टी स्टाल में गाड़ी रुकवाई और कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली। चाय पीने के बाद दुकान संचालक रामेश्वर चौरसिया के बारकोड पर ऑनलाइन यूपीआई (UPI) के मध्यम से पेमेंट किया और दुकान संचालक से हाथ भी मिलाया। इसके बाद गुना के लिए रवाना हुए। इस दौरान गुना पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गदा, तीर कमान, तलवार भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक