कौशांबी. एक महिला कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह एसपी के आवास में काम कर चुकी है. महिला ने कहा कि शराब के नशे में एसपी ने कमरे में बुलाया और गलत काम के लिए दबाव बनाया.

महिला कौशांबी की ही रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से एसपी के यहां काम कर रही थी. एसपी की नौकरानी का कहना है कि एक दिन साहब ने घर पर मछली बनवाई और शराब पी. साहब ने शराब के नशे में मुझे कमरे में बुलाया, जब मैं वहां गई तो कमरे में पानी रखने को कहा. वह पानी रखकर जाने लगी तो गलत काम का दबाव बनाया.

इसे भी पढ़ें – विधवा बहू को देख ससुर की बिगड़ी नियत, रूम में घुसकर करने लगा जबरस्ती, विरोध किया तो फेंका तेजाब

वहीं, एडीजी जोन भानु भाष्कर ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आईजी रेंज चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है. इसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है. यह समिति चार दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक