आरंग। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील के शासकीय आवास में शनिवार को अधिकारियों की टीम पहुंची और उनसे आवश्यक दस्तावेज संकलित किए. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 52 आरंग की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभिलाषा पैकरा, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विनोद साहू तथा बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने मुख्य सचिव को प्रारूप-08 और घोषणा प्रपत्र (Annexure-4) प्रदान किया.

अधिकारियों ने मुख्य सचिव को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने गणना प्रपत्र में आवश्यक विवरण भरकर टीम को सौंपा.
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित कर रहे BLO
SIR अभियान 4 नवंबर से शुरू हो चुका है, जिसके अंतर्गत BLO प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने और जानकारी संकलित करने का काम 4 दिसंबर 2025 तक करेंगे.
मुख्य सचिव विकासशील ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाया जा सके.
निर्वाचन आयोग की प्रमुख समय-सारणी
- गणना प्रपत्र भरने की अवधि: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025
- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
- दावा-आपत्ति अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
- सत्यापन एवं सुनवाई: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
- अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: 7 फरवरी 2026
अधिकारियों ने बताया कि मृत, पलायन कर चुके या डुप्लीकेट नामों को हटाने और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ की जाएगी. यह पहल राज्य में मतदाता सूची को अधिक सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

