Sir Don Bradman Unbreakable World Records: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है. टेस्ट क्रिकेट का इतिहास एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं. इन रिकॉर्ड्स को जानकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. इस खेल में एक ऐसा क्रिकेटर आया, जिसने कभी ना टूटने वाले रिकॉर्ड बना दिए. इस प्लेयर का नाम सर डॉन ब्रैडमैन है, जो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे.

जब भी वो क्रीज पर आते तो विरोधी टीमों के गेंदबाजों को रूला देते थे. उन्हें आउट करने में पूरी विरोधी टीम के पसीने छूटते थे. हम आपके लिए सर डॉन ब्रैडमैन के उन 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और आगे भी इनका टूटना लगभग असंभव सा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज भी ब्रैडमैन के इन रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं.

पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड

सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में 99.94 का टेस्ट बल्लेबाजी औसत वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो टूटना लभग असंभव सा है. कोई भी बैटर उनके आसपास भी नहीं पहुंच सका. सचिन इस मामले में 53.78 के औसत के साथ 24वें, जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा 52.88 के औसत के साथ 26वें नंबर पर हैं.

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

डॉन ब्रैडमैन ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 19 शतक जमाए हैं. यह किसी भी बैटर द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक हैं. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ करियर में कुल 5028 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 334 रन के बेस्ट स्कोर रहा. उनके बल्ले से 19 शतक निकले थे. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन का बैटिंग औसत 89.79 का रहा है.

तेंदुलकर पूरे करियर में नहीं तोड़ सके ये रिकॉर्ड

ब्रैडमैन के 19 शतकों वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास फिलहाल कोई भी क्रिकेटर नहीं है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए, जिन्होंने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले थे. सचिन ने किसी भी एक टीम के खिलाफ 11 शतक जमाए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए थे. ब्रैडमैन के बाद किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जमाने के मामले में सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक