शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की दावे-आपत्ति प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। पार्टी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने और सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेस का स्पष्ट आरोप है कि भाजपा SIR के जरिए मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोट चोरी करने के हर संभव प्रयास करेगी। इसलिए हमें हर स्तर पर सतर्क रहना होगा।
READ MORE: भोपाल में हिंदू युवती के साथ मारपीट, दोस्त पर भी हमला; मदरसे के सामने स्कूटी खड़ा करने को लेकर विवाद, भाई को भी सिर में आई गंभीर चोट
प्रदेश कांग्रेस ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच लगातार फॉर्म भरने, दावे-आपत्ति की जानकारी रोज जुटाई जाए। विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई गलत नाम मतदाता सूची में न जोड़ा जाए और किसी योग्य मतदाता का सही नाम गलत तरीके से न काटा जाए। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक फॉर्म-7 को ही मान्य माना जाए। यदि बाहर छपे या अनधिकृत फॉर्म-7 का इस्तेमाल होता दिखे तो उस पर तुरंत आपत्ति दर्ज कराई जाए।
READ MORE: राइट टू रिकॉल के तहत मतदान आजः बीजेपी से निष्कासित पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला, खाली कुर्सी/भरी कुर्सी में से एक को चुनेगी जनता
पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बूथ स्तर पर नजर रखें, प्रभावित मतदाताओं की मदद करें और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत ऊपरी स्तर पर दें। यह निर्देश ऐसे समय आए हैं, जब SIR के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची में लाखों नाम कटने से राजनीतिक विवाद गरमा गया है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, जबकि चुनाव आयोग प्रक्रिया को पारदर्शी बता रहा है। दावे-आपत्ति की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 तक है, जिसके बाद अंतिम सूची जारी होगी।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


