लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच रोचक सवाल-जवाब हुआ। इस दौरान प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी को पिछले कुछ महीनों से ‘अपॉइंटमेंट’ (मुलाकात के लिए समय) की मांग किए जाने के बारे में याद दिलाया, जिस पर मंत्री ने कहा कि वह कभी भी मिल सकती हैं, क्योंकि उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है। इसके कुछ देर बाद ही संसद भवन स्थित मंत्री के कार्यालय में कांग्रेस सांसद ने उनसे मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से जुड़े कुछ मुद्दे उनके समक्ष रखे।

भरी सभा में प्रियंका ने गडकरी से मांगा ‘अपॉइंटमेंट’

बता दें कि इससे पहले, कांग्रेस महासचिव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वह गत जून महीने से अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जून से मिलने का समय मांग रही हूं, कृपया समय दीजिए।’’ गडकरी ने कहा कि वह कभी भी उनसे मिल सकती हैं, क्योंकि उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप प्रश्नकाल के बाद आ जाइए। आप कभी भी आ जाइए, दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।’’ इसके बाद प्रियंका गांधी ने गडकरी से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

केरल की छह सड़क परियोजना पर चर्चा

इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने केरल से गुज़रने वाले छह सड़क प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट केरल सरकार के तहत हैं, इसलिए केंद्र सरकार उन्हें नहीं संभाल सकती लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह बाकी प्रोजेक्ट्स को देखेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

राहुल का जिक्र कर गडकरी ने ली चुटकी

इसी दौरान मंत्रीजी ने प्रियंका गांधी से भाई राहुल की चुटकी ले ली और मजाक में कहा, “भाई का काम कर दिया, बहन का नहीं करूंगा तो आप बोलेंगे कि नहीं किया।” यह सुनकर प्रियंका गांधी और कमरे में मौजूद दूसरे लोग हंसने लगे। दरअसल, प्रियंका गांधी से कुछ दिन पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रियंका गांधी के छोटे भाई राहुल गांधी ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की कुछ सड़कों के बारे में नितिन गडकरी से मिलकर चर्चा की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m