WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां मतदाता सूची के मसौदा प्रकाशन से कुछ ही घंटे पहले, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार सुबह विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत हटाए गए मतदाताओं की सूची अपलोड की। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है, जिसमें 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं. इनमें से लगभग 20 लाख लोग बंगाल छोड़ चुके वोटर शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक बंगला से 58 लाख 20 हजार 898 वोटरों के नाम हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं. इनमें 24 लाख 16 हजार 852 वे वोटर हैं जिनकी मौत पहले हो चुकी है. तो वहीं 19 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर भी हैं जो बंगाल छोड़ चुके हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बूथ मित्रा इंस्टीट्यूशन जहा वे वोट डालती हैं. यहां से 127 वोटर्स के नाम हटाने के लिए चिन्हित किए गए हैं. शुभेंदु अधिकारी के बूथ पार्ट नंबर 79, नंदा नायक बोर स्कूल में सिर्फ़ 11 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं.इन आंकड़ों को जारी करते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील भी की है. इसमें कहा है कि मतदाता अपनी-अपनी स्थिति देख लें और अगर यदि किसी का नाम गलती से हटाया गया है तो निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कराएं.
जिन मतदाताओं के नाम मसौदा मतदाता सूची में नहीं हैं, वे प्रपत्र 6 और अनुलग्नक-IV को मतदाता सूची निदेशक (BLO) को जमा कर सकते हैं। आवेदन BLO के कार्यालय में या voters.eci.gov.in या E-NET ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक लोग आपत्ति या दावे पेश कर सकते हैं। 7 फरवरी तक इन आपत्ति-दावों पर सुनवाई होगी। फाइनल लिस्ट 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित कर दी जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



