उत्तर प्रदेश में SIR यानि विशेष गहन परीक्षण की अवधि एक बार फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में पौने 3 करोड़ गणना फॉर्म वापस नहीं आए हैं, जिसे लेकर चुनाव आयोग गंभीर है. मुख्य चुनाव आयोग ने गणना फॉर्म भरने की तारीख 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर की थी फिर भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा वोटर के कटेंगे नाम! इस जिले में कटेंगे सबसे ज्यादा वोट…

यूपी में 15.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. बीएलओ ने 17.7 प्रतिशत यानि पौने तीन करोड़ मतदाताओं के गणना प्रपत्र इकट्ठा न होने की रिपोर्ट दी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से SIR के लिए और समय देने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: इंटीग्रेटेड चालान प्रक्रिया से बढ़ेगी रोड सेफ्टी, यूपी होगा अग्रणी राज्य, ई-चालान पोर्टल्स को एकीकृत करने के लिए बनेगा AI आधारित प्लेटफॉर्म

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम 97.3 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 80 प्रतिशत गणना फॉर्म वापस भी आ चुके हैं. बाकी फार्म के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के डीएम से रिपोर्ट मांगी है.

इसे भी पढ़ें: CM योगी का गोरखपुर दौरा कल, नवनिर्मित ऑडिटोरियम का करेंगे उद्घाटन, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H