भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में हुए पांचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैड की टीम को हरा दिया है. इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बड़ा योगदान की पूरी दुनिया काफी तारीफ कर रही है. वहीं, अब दिग्गज फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी भारत को बधाई देते हुए सिराज के लिए एक खास संदेश लिखा है.

राजामौली ने सिराज को दी बधाई
बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हारे हुए पांचवे टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाई है. इस बात से पूरा देख खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘सिराज मिया… क्या जादू है!!! प्रसिद्ध का दोहरा प्रहार!!! ओवल में भारत ने वापसी की!!! टेस्ट क्रिकेट… इसके आस-पास भी कुछ नहीं. टीम इंडिया.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सुनील शेट्टी ने देखा था लाइव मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही थी, जिसका पांचवा टेस्ट ओवल में खेला गया. अंतिम टेस्ट के पांचवे दिन मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था, जिसे लाइव देखने स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पहुंचे थे. जब भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की, तो अभिनेता का जश्न मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल की थी. भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन के बड़े अंतर से जीता. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से भारत को हराया. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. वहीं पांचवे और अंतिम टेस्ट में भारत ने मैच ड्रा कर सीरिज को 2-2 से ड्रा कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक