सतीश चांडक, सुकमा। एक सिरफरे ने कुल्हाड़ी से दो लोगों की हत्या कर दी. साथ ही एएसआई समेत दो को घायल कर दिया. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जहाँ घायल पुसामी बुधरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के पुसामीपारा में दोपहर करीब एक बजे पुसामी एर्रा उम्र 55 साल अपने घर मे खाना खा रहा था. तभी पुसामीपारा निवासी आरोपी पुसामी गंगा अपने हाथ मे कुल्हाड़ी लिए पहुंचा और देखते ही देखते कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया. एर्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी गंगा उसके बाद वहां से करीब 200 मीटर दूर स्थित पुसामी देवा के घर पहुँचा. उस वक्त देवा ओर उसका बेटा राजू पास के खेत मे काम कर रहे थे. आरोपी ने पहले घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर के टायर को कुल्हाड़ी मारी और टायर पंचर कर दिए. आवाज सुनकर घर से बाहर आई देवा की पत्नी बुधरी निकली. उस वक्त घर मे चार- पांच महिलाएं थी. जैसे ही बुधरी बाहर निकली आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. तेज वार से गले की नली कट गई. हमले के बाद बुधरी तेजी से घर की तरफ दौड़ी. दौड़ते वक्त बुधरी नीचे गिर गई. आवाज सुनते ही उसकी पांच साल की बेटी संगीता बाहर निकली ओर माँ को उठाने लगी तब आरोपी ने उस पर वार किया. जिससे संगीता की मौत हो गई. इतने में महिलाएं जोर जोर से चिल्लाने लगी.
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. एएसआई गोरधन निर्लमकर ने पकड़ने की कोशिश की तो उस पर भी वार किया. जिससे एएसआई की पेट और सिर में चोटे आई लेकिन आरोपी को पकड़ लिया गया. पुसामी बुधरी और एएसआई गोरधन निर्लमकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जहाँ बुधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ किया. खबर मिलते ही शहर का लोग इकट्ठे हो गए.
वही देवा का बेटा राजू ने बताया कि आरोपी गंगा से किसी भी प्रकार की दुश्मनी नही थी. देवा पहले सरपंच चुनाव में लड़ चुका है जब सुकमा ग्राम पंचायत हुआ करता था.