बिलासपुर। तिफरा क्षेत्र के सूने मकान की छत से कूदकर चोरी करने वाले युवक सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5.80 लाख नकद और 3 लाख के सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं. आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा.

सोना कितना सोणा है…भारत के सामने कहीं नहीं टिकते पाकिस्तान, बांग्लादेश, देश का स्टॉक जानकर उड़ जाएंगे होश….

तिफरा क्षेत्र के रामावर्ल्ड में रहने वाले विवेक गोयल ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बीती रात जब उसकी नींद खुली, तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है. बेडरूम में रखी आलमारी खुली हुई है. सामान बिखरा हुआ पड़ा है. आलमारी में रखे 5.80 लाख रुपये और सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए.

दिवाली पर चोरों की चांदी: शिक्षक दंपत्ति के घर से सोना-चांदी समेत 15 लाख की चोरी, बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात

घटना की रिपोर्ट के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, तो पता चला कि आरोपी सूने मकान में छिपा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी राहुल गंधर्व छत से कूदकर भागने लगा. छत की ऊंचाई से कूदने पर उसके कमर में गंभीर चोट आ गई. उसे हिरासत में लेकर चोरी की रकम 5.80 लाख रूपये और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

गोल्ड चोरी का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर: रिश्तेदारों के साथ कार का शीशा तोड़कर 32 लाख का सोना किया था पार, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, सोने की झुमका, चांदी की हटरी, चांदी की कटोरी, चांदी का गिलास समेत 8.80 लाख रू का सामान बरामद किया. चोर को अस्पताल लेकर गई. जहां इलाज जारी है. पूछताछ में चोर ने बताया कि रामावर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी का है. जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने किये कराये पर पानी फेर दिया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus