
फतेहगढ़ साहिब . थाना सरहिंद की पुलिस ने एक दुष्कर्म केस में समझौते के लिए 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में सरहिंद के पूर्व मंत्री के बेटे और मौजूदा कांग्रेसी पार्षद समेत तीन लोगों खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है.
पुलिस ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल (अब भाजपा में) के बेटे विपन कुमार वर्मा उर्फ बब्बू निवासी प्रोफेसर कॉलोनी सरहिंद, कांग्रेसी पार्षद जगजीत सिंह कोकी निवासी ब्राह्मण माजरा और इनके साथी जसप्रीत सिंह लाड्डी निवासी रेलवे रोड बाड़ा को नामजद किया है. यह केस संगरूर दिड़बा के गांव गुजरां निवासी सुखदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है.

11 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में जगदीप सिंह निवासी संगरूर के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि दुष्कर्म पीड़िता व उसकी माता, पूर्व मंत्री के बेटे विपन कुमार, कांग्रेसी पार्षद कोकी ने एक गैंग बनाया हुआ है, जो लोगों को ब्लैकमेल करते हैं. इस केस में समझौते के लिए जगदीप सिंह से भी 50 लाख रुपये मांगे गए थे. राशि न देने पर जगदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप