महासमुंद। महीनों से सिरपुर क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड से अलग हुए एक दंतैल हाथी ने ग्राम अमलोर के केड़ियाडीह में कई मकान तोड़ डाले. हाथियों के गुस्से और उनके उग्र रूप को देखकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बताया जा रहा है कि बीती रात इस दंतैल हाथी ने गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों के घरों को तोड़ना-फोड़ना चालू कर दिया. उसके उत्पात से ग्रामीण जाग गए और हाथी के आक्रोश को देखकर इधर-उधर भागने लगे. मकान में तोड़फोड़ करने के बाद अासपास की बाड़ियों में उत्पात मचाने लगा. बाड़ी में लगे केले को खाया और सब्जियों को भी उखाड़ फेंका. ग्रामीणों ने टार्च और मशाल के जरिए किसी तरह हाथी को गांव के बाहर खदेड़ा.