महासमुंद। महासमुंद जिले के बसना स्थित गढ़फुलझर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी और कोई नहीं बल्कि परिवार का ही एक व्यक्ति निकला. जिसने न सिर्फ दो लोगों को मौत की नींद सुला दी बल्कि परिवार में कई लोगों के ऊपर प्राणघातक हमला किया था.

मामला 24 और 25 जनवरी की दरम्यानी रात का है. एक ही परिवार के 4 लोगों के ऊपर जानलेवा हमले की खबर से पूरा गांव सहम गया था. घर में वृद्ध कैफुलोबाई बरिहा मृत पड़ी थी साथ ही उनका नाती अभिषेक बरिहा, बहु साधनी बरिहा के अलावा एक और रिश्तेदार अनुज खून से लथपथ पड़े थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना भेज दिया. जहां तीनों की हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही अभिषेक की मौत हो गई वहीं अनु और साधनी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी. जांच में इस हत्याकांड की वजह अवैध संबंध का शक था. आरोपी मुक्तेश्वर बरिहा का अपनी चाची साधनी और बहन पर दूर के एक रिश्तेदार अनुज के साथ अवैध संबंध का शक था. जो कि दूर के रिश्ते में उसका चाचा लगता था. शक की वजह थी कि चाची साधनी ने घर में अनुज को अपने साथ रखी थी. जिसे लेकर मुक्तेश्वर ने विरोध भी किया था.

घटना दिनांक को जब सब अपने-अपने कमरे में सो गए थे उसी दौरान आरोपी मुक्तेश्वर कुल्हाड़ी लेकर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा आरोपी की दादी कैफुलोबाई बरिहा ने खोला. आरोपी चाची साधनी के कमरे की ओर बढ़ा वहां उसने अनुज और चाची के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. चीख पुकार की आवाज सुनकर दादी अंदर पहुंची और उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने दादी के ऊपर भी हमला कर दिया. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाहर निकलने पर उसका भाई अभिषेक बैठा नजर आया, आरोपी ने उसके ऊपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फिर घर से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी मुक्तेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.