महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन अपने भाई के लिए दुल्हन बन गई. दोनों ने रीति-रिवाज के साथ सात फेरे ले लिए लिए. यह शादी लोग देखते रहे, जब इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. यह सब काम बहन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अनुदान पाने के लालच में किया.

मामला उजागर होने के बाद अब समाज कल्याण विभाग अपनी कमियां लाभार्थी पर थोपकर नोटिस और रिकवरी में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 5 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. समाज कल्याण और विकास विभाग की देखरेख में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के तहत रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई.

इसे भी पढ़ें – हवस, हैवानित और हवालातः घुमाने के बहाने ले जाकर युवक ने लड़की के साथ रेप कर बनाया VIDEO, फिर जो किया…

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की शदीशुदा युवती द्वारा भी सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन किया गया. जांच पड़ताल के बाद युवती और उसके पति को भी 5 मार्च को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उसका पति नहीं आया. आनन-फानन में अधिकारियों और बिचौलियों ने पति की जगह उसके भाई को ही मंडप में बैठा दिया. भाई-बहन के साथ सात फेरे भी करा दिए. मामला सामने आने के बाद समाज कल्याण और विकास विभाग की कलई खुल गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक