मनोज यादव, कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में बीती रात 11 वर्ष नाबालिग के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पकड़ी गई बड़ी बहन ने पहले मोबाइल की वजह से हुए झगड़ा में छोटी बहन को मार डालने की बात कही थी. लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में बड़ी बहन ने पूरे राज उगल डाले, जिसके बाद उसके प्रेमी का भी सह-आरोपी के तौर पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कटघोरा पुलिस को मामले की जांच शुरू करने के साथ ही समझ आने लगा कि वारदात में वह बड़ी बहन अकेले शामिल नहीं है. इसके बाद पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने बताया कि हत्या के इस वारदात में उसका प्रेमी विनय जगत भी उसके साथ शामिल था. माँ-बाप की गैरमौजूदगी में वह कत्ल की रात उससे मिलने मल्दा आया हुआ था.
दोनों उसी कमरे में मिल रहे थे, जहां छोटी बहन भी सोई हुई थी. जब अचानक उसकी नींद खुली तो उसने बड़ी बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. छोटी बहन के सामने अपनी पोल खुलते देख दोनों बेहद डर गए. वह यह बात उसके मां-बाप को ना बता दे इस डर से बड़ी बहन ने प्रेमी विनय जगत के साथ मिलकर छोटी बहन को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
मृत नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि पहले आरोपी प्रेमी विनय ने मृतिका के चेहरे को तकिए से जोरदार दबाए रखा. जब उसकी मौत हो गई तब उसने (बड़ी बहन) ने टंगिये के पाशा (पिछले हिस्से) से उसके सिर पर वार कर दिया. प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए प्रेमिका को पुलिस के सामने यह कहानी गढ़ने को कहा और खुद वहां से फरार हो गया. सुबह जब लोगों का हुजूम उमड़ा और तफ्तीश के लिए पुलिस मल्दा पहुंची तो उसने यह कहानी उनके सामने सुना दी. हालांकि, सभी को इस बात का संदेह था कि महज मोबाइल के लिए इतनी बड़ी वारदात को वह अकेले अंजाम नही दे सकती.
पुलिस ने इसके बाद सहआरोपी विनय कुमार जगत को भी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कटघोरा से हिरासत में ले लिया है. वह मूलतः बिलासपुर जिले का रहने वाला है, जो कटघोरा के बंधन बैंक में आरओ के पद पर कार्यरत है. ऋण सम्बन्धी बैंकिंग कामकाज के लिए वह अक्सर मल्दा आया करता था. इसी बीच उसके नाबालिग के हत्या की आरोपी बड़ी बहन से प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गए थे.
गढ़ी थी झूठी कहानी
इससे पहले आरोपी बड़ी बहन ने पुलिस और अपने मां-बाप को बताया था कि तड़के मोबाइल मे गेम खेलने के विवाद पर उसने बहन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई. वह हत्या का पूरा आरोप अपने सिर लेना चाहती थी. वहीं उसका प्रेमी भी यही चाहता था कि इस मामले में वह उसका जिक्र न करे, लेकिन पुलिस की जांच और तफ्तीश के आगे दोनों के मंसूबे नाकाम रहे और पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस कत्ल इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग पूछताछ के दौरान बार बार बयान बदलती रही. उसने यह कहानी गढ़ने से पहले अपने मोबाइल से सभी नम्बर डिलीट कर दिया था.