पटना। जिले के पालीगंज थानाक्षेत्र बालिपांकड गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब घर में खेल रहे भाई बहन के ऊपर मिट्टी और इट से बने दिवाल गिरने से बहन की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया। मृतक बच्ची की पहचान विमल यादव की सात वर्षीय बेटी स्वीटी कुमारी के रूप में हुई, जबकि घायल की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
बहन की मौत, भाई की हालत नाजुक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची स्वीटी कुमारी अपने भाई मनीष कुमार के साथ घर में खेल रही थी। तभी घर में बना मिट्टी और ईंट का दीवाल, जो काफी पुराना था। बीते दिनों हुई बारिश के कारण काफी गिला था। आज बुधवार को वह अचानक दोनों के ऊपर गिर गया। दीवाल गिरने के बाद परिवार के लोगों ने दोनों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने स्वीटी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि भाई मनीष कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना पर मृतक बच्ची के दादा का बयान
मृतक के दादा चंदर यादव ने बताया कि, बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच अचानक दीवार भरभरा कर गिर गया। जिसमें मेरा पोता और पोती मनीष और स्वीटी दीवार के मलबे में दब गए। पोती की मौत हो गई और पोता को पटना इलाज के लिए भेजा गया है।
पालीगंज थानाध्यक्ष का बयान
घटना को लेकर पालीगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि, बालीपाकर गांव में मिट्टी का दीवाल गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक लड़का घायल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लिया गया। फिलहाल मृतक बच्ची के भाई का इलाज पटना में चल रहा है, साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Young Man Murdered : युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें