राखी के शगुन को लेकर हुए झगड़े में तीन ननदों ने अपनी भाभी की पिटाई (sister-in-law beat sister-in-law fiercely) कर दी. ये पूरा मामला नई दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके का है. पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो अन्य महिला रिश्तेदारों ने भी पीट दिया. घायल महिला को एम्स में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक अनीता संजय कॉलोनी भाटी माइंस इलाके में रहती हैं. वह नर्सिंग की काम करती हैं. उनकी तीन और छह साल की दो बेटियां हैं. उनके पति उदयभान अपने पिता के साथ रहते हैं.
अनीता का आरोप है कि 31 अगस्त की सुबह करीब 11:30 पर उनकी तीन ननदें आईं थी. राखी बांधने को लेकर वे बहस करने लगीं, फिर शगुन के तौर पर 21-21 हजार रुपये मांगे. बहस इतनी बढ़ गई कि ननदों ने उनकी पिटाई कर दी, वह पुलिस को कॉल करने जा रही थी, तभी एक अन्य महिला रिश्तेदार ने भी पिटाई कर दी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.