Crime News. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता हुई ग्रेजुएशन की छात्रा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा. अब उसके जीजा के पास लडकी का फोन आया. कॉल करके छात्रा ने कहा कि मुझे किडनैप कर लिया है. मैं यहां फंस गई हूं, मुझे बचा लो, नहीं तो ये मार देंगे.
जानकारी के अनुसार निगोहां थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की मोहनलालगंज के बिंदौआ स्थित एक कॉलेज में ग्रेजुएशन की छात्रा है. रोज की तरह वो कॉलेज गई थी. देर शाम तक छात्रा भी घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने फोन कर अपने परिचितों और रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वासी बाप ने ये क्या किया : बीमार बेटी को झाड़-फूंक कराने ले गया पिता, तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर किया रेप
तनाव में है परिवार
इसके बाद देर शाम निगोहां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. छात्रा की तलाश में सर्विलांस और पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं, लेकिन लेकिन पता नहीं लग पाया है. जीजा को किए कॉल से परिवार तनाव में है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक