नशे के कारोबार खिलाफ झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) एक्शन मोड में है. झारखंड की रांची (Ranchi) से बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) तक फैले नशे के नेटवर्क तोड़ने में पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. रांची में पकड़े गए आरोपियों का मास्टरमाइंड बिहार के सासाराम में बैठी भाभी है. जो अपने देवर के जरिए नशे का कारोबार चलाती है. पुलिस अब भाभी जी की तलाश में जुट गई है.

Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली की वोटर लिस्ट में धांधलियों के पेश किए सबूत, कहा- ‘BJP के मंत्री EC की आंखों में धूल झोंक रहे’

नशे के अवैद्य कारोबार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान झारखंड की राजधानी सीटी एसपी राजकुमार मेहता को मुखबीर से सूचना मिली की सुखदेव नगर थाना अंतर्गत विद्यानगर के बड़ा मैदान के करीब ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. जिसमें तस्करी का मुख्य सरगना कन्हैया कुमार भी अपने सहयाेगियों के साथ ब्राउन शुगर लेकर पहुंचा है.

HMPV वायरस भारत में तेजी से पसार रहा पैर, अब इस राज्य में 10 महीने का बच्चा संक्रमित, जानें कितनी हुई मरीजों की संख्या

पुलिस ने आनन-फानन में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छोपेमारी करने पहुंची. पुलिस की स्पेशल टीम विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास जैसे ही पहुंची मौके से 3 संदिग्ध पकड़े गए जिनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन सुगर जप्त किया गया. अरेस्ट किए गए आरोपियों में मुख्य सरगना कन्हैया कुमार भी शामिल है.

Maharashtra: शरद पवार ने की RSS की तारीफ तो देवेंद्र फडणवीस बोले, ‘वो समझदार हैं, राजनीति में कुछ भी संभव..

सरगना कन्हैया कुमार रांची के ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक, हरमू रोड का निवासी है. मुख्य सरगना कन्हैया के पास से तलाशी के दौरान 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके अलावा रांची के अरगोड़ा के रहने वाले हिंमाशु ठाकुर के पास से 7 पुड़िया तथा पकड़े गए तीसरे शख्स राकेश कुमार के पास से 6 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त किया गया है.

सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: पुणे की स्पेशल कोर्ट से मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत

सासाराम के भाभी जी के तलाश में झारखंड पुलिस

वहीं कन्हैया कुमार की भाभी इस सिंडिकेट की मेन मास्टरमाइंड है. बिहार के सासाराम में बैठकर भाभी अपने देवर के माध्यम से इस पूरे कारोबार को चलाती है. पुलिस लंबे समय से सरगना कन्हैया की तलाश में थी. अब कन्हैया के पकड़े जाने के बाद इस गिरोह का भांडाफोड़ हो गया है. पुलिस अब कन्हैया के सासाराम वाली भाभी की तलाश कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m