UP के गाजियाबाद में रविवार को छोटी नहर में मिली महिला की लाश का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में मृतका की भाभी, भाभी का भाई और जीजा शामिल रहे। इन्होंने पहले नींद की गोलियां खिलाकर उसे बेहोश किया, फिर नहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं।
DCP (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया, 20 अगस्त की सुबह 8 बजे वेव सिटी थाना क्षेत्र में एजुकेटिव फ्लोर के पीछे नहर में एक अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई। मृतका की पहचान पिंकी पत्नी सौरभ के रूप में हुई। वो मूल रूप से बुलंदशहर जिले में चोला थाना क्षेत्र के भिरौड़ी गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मृतका की भाभी सुमन यादव और सुमन के जीजा राकेश यादव को गिरफ्तार किया है।
पति से विवाद, ननद के भाई से बने प्रेम संबंध
पूछताछ में सुमन यादव ने बताया, मेरी शादी मृतका पिंकी के भाई डिंपल गुप्ता से हुई थी। मेरे तीन बच्चे भी हैं। कई साल पहले मेरा पति से विवाद हो गया। जिसके बाद मैं नोएडा के गढ़ी चौखंडी में किराए के मकान में अकेले रहने लगी। इधर, पिंकी की शादी बुलंदशहर निवासी सौरभ अग्रवाल से हुई। सौरभ से विवाद के बाद पिंकी भी मेरे पास ही आकर रहने लगी। इसी दौरान पिंकी के संबंध मेरे भाई नन्हे उर्फ विजय से हो गए। नन्हे की पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। पिंकी और भाई के संबंधों की वजह से हमारे परिवार की समाज में बदनामी हो रही थी।
इसे भी पढ़ें: बच्चे को लेकर मायके चली गई पत्नी, कई बार बुलाने पर भी नहीं आई वापस, आहत होकर पति ने लगाई फांसी
जबरदस्ती रहने की जिद पर बनाई प्लानिंग
सुमन ने आगे बताया, इस बीच पिंकी मेरे भाई को छोड़कर भी कहीं और चली गई। इससे मेरे भाई नन्हे को काफी बुरा लगा। कुछ दिन बाद पिंकी वापस घर आ गई और पुन: भाई संग रहने का दबाव बनाने लगी। अब मेरा भाई उसको रखना नहीं चाहता था। इसलिए हम सबने मिलकर पिंकी को मारने की प्लानिंग बनाई।
बेहोश करके कार में डालकर ले गए और नहर में डुबोई
सुमन यादव के अनुसार, 19 अगस्त की रात मैंने पिंकी को खाने में नींद की 2 गोलियां मिलाकर दे दीं। कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई। इसके बाद मैंने, भाई नन्हे उर्फ विजय, जीजा राकेश यादव और मनोज उर्फ खड़गे की मदद से बेहोश पिंकी को होंडा सिटी कार में डाल लिया। कार को हम रघुनाथपुर गांव के पास ले गए। वहां पिंकी को उतारकर नहर में डाल दिया और पानी में डुबोकर उसे मार डाला।
इसे भी पढ़ें: Big News : सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, हेट स्पीच केस में ट्रायल कोर्ट के फैसले पर SC की रोक
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक