Crime News. एक युवती अपनी भाभी के प्यार में पागल हो गई थी. वह भाई के न रहने पर अपनी भाई के साथ सोती थी और रोज Unnatural Sex करती थी. इसका भेद खुलने पर युवती ने अपने मां-बेटे की हत्या कर दी. डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
पूरा मामला हरियाणा का है. यमुनानगर में मां-बेटे की हत्या का खुलासा हो गया है. कातिल कोई और नहीं बल्कि घर की बेटी काजल ही निकली. आज़ादनगर में 45 साल की मीना और 24 साल के राहुल की हत्या कर दी गई थी. घर में मौजूद बेटी काजल ने लूट के बाद हत्या की कहानी पुलिस को बताई थी.
ममेरे भाई से करा दी थी फ्रेंड की शादी
लेस्बियन काजल ने अपनी सहेली की शादी ममेरे भाई कृष से करा दी थी. ताकि उसकी इच्छाएं पूरी होती रहे. रात में उसकी सहेली काजल के रूम में ही सोती थी. इसी बात पर विवाद रहता था. काजल की मौसी किरण के मुताबिक “काजल बॉयज लुक में रहती थी. कृष की पत्नी और काजल पति-पत्नी की तरह बेड पर व्यवहार करते थे.”
इसे भी पढ़ें – पति इस चीज के लिए करता रहा जिद, पत्नी ने देने से किया इंकार तो गुस्से में कुल्हाड़ी से किया हमला
काजल ने ममेरे भाई संग मिलकर ली मां और भाई की जान
पुलिस के मुताबिक संपत्ति के लालच और सहेली संग रिश्ते में बाधक बनने पर काजल ने अपने सगे भाई और मां को मौत क़ी नींद सुलाया है. हत्या में काजल ने अपने मामा के लड़के कृष को साथ रखा. दोनों ने मिलकर डबल मर्डर किया.
दोनों ने बनाया ये प्लान
पुलिस ने काजल का फोन भी जब्त कर लिया. अपने खिलाफ इतने सबूत देखकर काजल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पता चला कि उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. प्रॉपर्टी के लालच में दोनों ने ये प्लान बनाया था.
दूसरी भाभी भी घर छोड़कर चली गई
दरअसल काजल ने अपने भाई की शादी अपनी एक सहेली से कराई थी. उस सहेली से काजल की खुद की नजदीकियां थी. जब घर में पता चला तो शादी टूट गई. इसके बाद घरवालों ने राहुल की दूसरी शादी करवा दी. काजल ने दूसरी भाभी के साथ भी करीब आने का प्रयास किया, इस वजह से दूसरी भाभी भी घर छोड़कर चली गई.
परिवार में थे तीन लोग
इसके बाद काजल, मां और भाई का विवाद हुआ. जिसके बाद काजल को डर था कि उसकी मां सारी प्रोपर्टी उसके भाई के नाम न कर दे. इसके बाद काजल ने अपने ममेरे भाई कृष के साथ मिलकर ये प्लान बनाया. जिस परिवार में मां-बेटे की हत्या हुई थी. उस परिवार में कुल तीन लोग थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक