आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से समलैंगिक संबंध का मामला सामने आया है. कस्बा फतेहपुरसीकरी के एक मोहल्ला में एक महिला को अपनी ननद से ही इश्क हो गया. इसके बाद कई दिनों से वह रात में उठकर पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की ननद के पास पहुंच जाती थी. ननद-भौजाई दोनों ने आपस में अंतरंग होकर फोटो और वीडियो भी बनाए हैं. इसकी जानकरी जब दोनों के परिजनों को हुए तो उनके होश उड़ गए.

जानकारी के अनुसार महिला के अपनी रिश्ते की ननद से संबंध थे. ननद घर के पास ही में रहती है. इस कारण दोनों के बीच नजदीकीयां ज्यादा हैं. दोनों का रोज का मिलना और घर ज्यादा आना-जाना शुरू हो गया. यहां तक की रात में दोनों ज्यादा एक-दूसरे से मिलने लगीं. दोनों के बीच संबंध बन गए. इस दौरान दोनों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जब इसकी जानकारी ससुराल वालों को हुई तो हैरान हो गए. उन्होंने महिला की इस हरकत की जानकारी उसके मायके वालों को दी. इसके बाद महिला का भाई अपनी बहन को साथ में मायके ले गया. 

इसे भी पढ़ें – Crime News : छात्रा की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिली गर्दन कटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

दूसरे दिन शाम होते ही उसकी रिश्ते की ननद भी महिला के मायके पहुंच गई. वहां बखेड़ा खड़ा कर दिया. परिवारीजनों ने दोनों को बहुत समझाया पर उनपर किसी की नहीं चली. दोनों का कहना है हम दोनों साथ जिएंगे नहीं तो साथ ही मर जाएंगे. ऐसे में अब दोनों के परिजनों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दोनों के परिवार वालों ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की है, लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं हैं. सोमवार को मामले के संबंध में युवती (ननद) के भाई और मां ने थाने पहुंचकर शिकायत की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक