उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने अपने सगे भाई पर तंत्र-मंत्र के बहाने रेप करने का आरोप लगाया है। उसने कल्याणपुर थाने में भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसने मां को भाई की करतूत के बारे में बताया। लेकिन मां ने भाई सुनील को रोकने की बजाय उसे डांट कर चुप करा दिया।मां से शिकायत करने के बाद भी भाई ने रेप करना बंद नहीं किया। परेशान होकर उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

”दिमागी हालत को ठीक करने के बहाने करता था रेप”

लड़की सोनिया कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया, ”कुछ दिनों पहले मेरी एक युवक से दोस्ती हुई थी। यह बात पता चलने पर मेरे भाई सुनील ने पहले मुझे मारा-पीटा। उसके बाद मेरे घर से बाहर निकलने पर अंकुश लगाने लगा। भाई ने मां से कहा कि मेरी दिमागी हालत ठीक नहीं है। इसे ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेना पड़ेगा।”

इसे भी पढ़ें: Sex Racket का संचालन कर रही थी पत्नी, पता चलने पर बच्चों के सामने पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

”जब मैंने मां से शिकायत की तो डांट कर चुप कराया”

लड़की ने कहा, ”मैंने भाई की करतूत के बारे में मां को बताया। लेकिन उन्होंने भी भाई का साथ दिया। उन्होंने भाई को समझाने की जगह मुझे ही अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी। इसके बाद भाई के हौसले और बढ़ गए। वह मुझे रोजाना पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र के बहाने घर के कमरे में बंद करता और रेप करने लगता।

लेकिन, शनिवार को लड़की मौका पाकर घर से भाग निकली। उसने कल्याणपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने आरोपी भाई के खिलाफ रेप और मारपीट के मामले में FIR दर्ज कर ली। इसके साथ ही मां के खिलाफ भी इसमें सहयोग करने के चलते नामजद किया है।

इसे भी पढ़ें: Crime News : 44 साल के शख्स की गला काटकर हत्या, खून से सना मिला फरसा, जांच में जुटी पुलिस

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक