नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्यौहार हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सेंट्रल जेल रायपुर में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची है. महिलाओं की लंबी कतार सेंट्रल जेल में लगी है. जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए हैं. प्रवेश से पहले राखी बांधने पहुंची महिलाओं को पहले पंजीयन कराया होगा, फिर चेकिंग की जाएगी. जेल प्रवेश करने के बाद दोबारा चेकिंग होगी. महिलाओं को नियमानुसार जेल में प्रवेश करने के लिए केवल 100 ग्राम मिठाई और राखी लेकर प्रवेश करने दिया जाएगा.


बहनों ने जेल में भाईयों को बांधी राखी
कई महिलाएं पहली बार सेंट्रल जेल में भाइयों को राखी बांधने आई है. वहीं कई ऐसी भी महिलाएं पहुंची जो सालों से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने रही है. पहली बार आई महिलाओं ने व्यवस्था को लेकर कहा कि पहली बार जेल में भाई को राखी बांधने आने पर खराब अनुभव है. लंबी कतारे लगानी पड़ी. इस दौरान पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

जेल में राखी बांधने पहुंचे कुछ बहनों ने कहा कि पिछले सुबह 7 से लाइन लगाकर खड़े हैं. लेकिन अभी तक मिलने नहीं दिया गया, बहुत लंबी लाइन है. तेज धूप के कारण भी परेशानी हो रही है. वहीं कुछ महिलाओं ने जेल प्रशासन की ओर से इस बार की गई व्यवस्था को काफी अच्छा बताया है. बताया कि आधार कार्ड दिखाकर अंदर मिलने दिया जा रहा है.

जेल अधीक्षक योगेश कुमार छतरी ने कहा कि सुबह 8 बजे से जेल परिसर के अंदर एंट्री दी गई है. एंट्री से पहले सुरक्षा के मद्देनजर तैनाक महिला पुलिसकर्मी कड़ी जांच कर रही है. ताकी कोई भी बिना काम का सामान अंदर ना ले जा सके. दोपहर 3:30 बजे तक का समय तय किया गया है.
जानिए रक्षाबंधन पर किस जिले में हुए क्या-क्या आयोजन
- आज दिनांक 9 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी 33 जेलों में रक्षाबंधन का पर्व समारोहपूर्वक तथा शालीनता से मनाया गया.
- कुल 7579 बंदियों को उनकी 19401 बहनों द्वारा जेल में आकर राखी बांधी गई.
- इस अवसर पर बंदियों को स्पेशल भोजन भी दिया गया.
- केंद्रीय जेल, बिलासपुर में राखी बांधने वाली प्रत्येक बहन को उपहार के रूप में एक पौधा प्रदान किया गया.
- रायपुर संभाग की जेलों में 1936 बंदियों को 4069 बहनों ने, दुर्ग संभाग की जेलों में 1634 बंदियों को 6174 बहनों ने, बिलासपुर संभाग की जेलों में 2419 बंदियों को 6585 बहनों ने, सरगुजा संभाग संभाग की जेलों में 931 बंदियों को 1577 बहनों ने तथा बस्तर संभाग की जेलों में 659 बंदियों को 996 बहनों ने राखी बांधी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें